दिल्ली आग: प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए

pm-announces-rs-2-lakh-for-families-of-those-killed-in-delhis-anaj-mandi-factory-fire
[email protected] । Dec 8 2019 2:41PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग की घटना में मारे गए लोगों के परिजन के लिए दो दो लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को भी प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग की घटना में मारे गए लोगों के परिजन के लिए दो दो लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को भी प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली आग: केजरीवाल सरकार मृतको के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपए का मुआवजा

प्रधानमंत्री ने यह जो अनुग्रह राशि दी है वह कानूनी दायित्व नहीं बल्कि नैतिक दायित्व के आधार पर दी गयी है। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़