IAF पायलट अभिनंदन की वापसी हमारी कूटनीतिक जीत है: अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पायलट अभिनंदन की इतने कम समय में वापसी को मुमकिन बनाना हमारी कूटनीतिक जीत है।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से वापसी को मुमकिन बनाना कूटनीतिक जीत है। उन्होंने पाकिस्तान में पकड़े गए पायलट के स्वदेश लौटने से पूर्व यह बयान दिया। पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर उतरे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को संसद में घोषणा की कि वर्तमान को ‘‘शांति सद्भाव’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: इमरान खान पर बोले अमित शाह, भारत कैसे कर सकता है उन पर भरोसा ?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शाह ने कहा, ‘पायलट अभिनंदन की इतने कम समय में वापसी को मुमकिन बनाना हमारी कूटनीतिक जीत है।’ भारतीय वायु सेना के अधिकारियों का एक दल शुक्रवार शाम को वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करेगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान वर्तमान को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को।
LIVE: Shri @AmitShah is speaking at 'India Today Conclave 2019. #ShahAtIndiaTodayConclave https://t.co/sTAXqUNCCG
— BJP (@BJP4India) March 1, 2019
अन्य न्यूज़