फोन कॉल विवाद: लालू की बढ़ी मुश्किलें, बंगले से अस्पताल में किए गए शिफ्ट
लालू अगस्त के प्रथम सप्ताह में रिम्स निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किये गये थे। उस समय रिम्स प्रशासन ने कहा था कि रिम्स के पेइंग वार्ड में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निदेशक बंगले में स्थानांतरित किया गया था।
वाघमारे ने बताया कि रिम्स प्रशासन ने पेइंग वार्ड में लालू के इलाज के लिए उचित व्यवस्था को देखते हुए वापस वहां भेजने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दावा किया कि भाजपा द्वारा लालू यादव और राजद के द्वारा किये जा रहे गैरकानूनी कार्यों को उजागर किये जाने से दबाव में आयी हेमंत सोरेन सरकार ने आनन फानन में लालू को वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में स्थानांतरित किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में लालू यादव को वापस बिरसा मुंडा जेल में ही भेजना चाहिए, उनके पेइंग वार्ड में रहने का कोई औचित्य नहीं है। लालू प्रसाद ने बिहार के भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान से मंगलवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहने के लिये कथित तौर पर फोन पर बात की थी। झारखंड सरकार ने बुधवार को इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कैली बंगले (RIMS निदेशक के बंगले) से वापस राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में शिफ्ट किया गया। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/BzIyKzVqF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2020
इसे भी पढ़ें: राबड़ी देवी का सुशील मोदी पर पलटवार, कही यह बड़ी बात
झारखंड के जेल महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने इस घटना की जांच के आदेश दिये थे और कहा था कि मामले की सत्यता साबित होने पर लालू के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी। भूषण ने बताया था कि इस मामले में उन्होंने रांची स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक और रांची के उपायुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिये गए हैं। भूषण ने कहा था, ‘‘मैंने स्वयं भी लालू प्रसाद यादव द्वारा किये गये इस कथित फोन कॉल की आडियो सुनने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं और इसकी रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जायेगी।’’ लालू प्रसाद को अब तक चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजा सुनायी जा चुकी है और इनमें से तीन मामलों में उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है लेकिन दुमका मामले में अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है। दुमका कोषागार से गबन के मामले में छह नवंबर को होने वाली सुनवाई 27 नवंबर के लिए टाल दी गयी थी।
अन्य न्यूज़