महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करें लोग: P Vijayan
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 30 2024 10:22AM
सांप्रदायिक ताकतें इन मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। आइए, विभाजन के खिलाफ गांधी की चेतावनी पर ध्यान दें और समावेशिता एवं समानता के लिए एकजुट हों। हम महात्मा गांधी की जान लेने वाली धार्मिक कट्टरता के चंगुल से अपने धर्मनिरपेक्ष सामाजिक ताने-बाने को बचाने की प्रतिज्ञा लें।
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के प्रति महात्मा गांधी की दृढ़ प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए मंगलावार को लोगों से अपील की कि वे धर्मनिरपेक्ष सामाजिक ताने बाने को ‘‘धार्मिक कट्टरता के चंगुल से’’ बचाए। विजयन ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि शांति और सद्भाव का उनका संदेश आज पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘‘सांप्रदायिक ताकतें इन मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। आइए, विभाजन के खिलाफ गांधी की चेतावनी पर ध्यान दें और समावेशिता एवं समानता के लिए एकजुट हों।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, हम महात्मा गांधी की जान लेने वाली धार्मिक कट्टरता के चंगुल से अपने धर्मनिरपेक्ष सामाजिक ताने-बाने को बचाने की प्रतिज्ञा लें।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़