वैक्सीनेशन के मेगा ड्राइव में मेरठ के लोगों में दिखा गजब का उत्साह, खूब लगी वैक्सीन

Meeurt Vaccination
राजीव शर्मा । Aug 4 2021 2:13PM

स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 60 हजार लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का लक्ष्य रखा। स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 66,800 कोविशिल्ड की डोज प्राप्त हुईं।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण की अनुमानित तीसरी लहर से बचाव व टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को चले मेगा टीकाकरण कार्यक्रम में लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 60 हजार लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का लक्ष्य रखा। स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 66,800 कोविशिल्ड की डोज प्राप्त हुईं। 3 अगस्त के लिए टीकाकरण के लिए यह डोज भेजी गईं थीं। इसके साथ ही टीकाकरण विभाग ने जनपद में बची हुई वैक्सीन को भी लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु सौंपने का निर्णय लिया। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ में बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल 

पिछले कुछ दिनों से बंद चल रहे क्लस्टर टीकाकरण की वजह से धीमे पड़े अभियान को गति देने के लिए आज यानी मंगलवार को मेगा टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत प्रदेश सरकार ने जिले के लिए 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य के सापेक्ष प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्रों को दिखाकर ऑन द स्पाट टीका लगाया गया।

वैक्सीनेशन के मेगा ड्राइव लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण विभाग द्वारा जनपद में करीब 300 टीकाकरण स्थलों पर वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया गया। जिससे लोगों को आबादी के पास ही वैक्सीन सुलभता से मिल सके। साथ ही बताया कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए कुछ डोज आनलाइन बुकिंग के लिए भी खोली गईं है। जिससे लोग घर बैठकर आसानी से अपने टीकाकरण स्थल की जानकारी ले सकें। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ में कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए 12 ऑक्सीजन प्लांट और 4000 कोविड बेड तैयार 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने टीकाकरण स्थलों को लेकर बताया कि जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज, पुरुष व महिला जिला अस्पताल, सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), पीएचसी के अलावा शहरी क्षेत्र के सभी 26 हेल्थ पोस्ट व वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया।बीच शहर में बने टीकाकरण केंद्रों की अपेक्षा आसपास के केंद्रों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़