केरल के लोग विभाजनकारी ताकतों को हराएं और अधिनायकावादी नेताओं को खारिज करें: सोनिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 6 2021 8:36AM
कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर यूडीएफ चुनाव जीतता है तो केरल में ‘न्याय’ योजना लागू कह जाएगी जिसके तहत हर गरीब परिवार को प्रति आय निश्चित राशि दी जाएगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को केरल के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को पक्ष में वोट करने की अपील की और साथ ही आह्वान किया कि वे ‘समाज को बांट रही ताकतों को पराजित करें और अधिनायकवादी नेताओं को खारिज करें।’ केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। मुख्य मुकाबला और यूडीएफ और सत्तारूढ़ एलडीएफ के बीच माना जा रहा है। सोनिया ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि छह अप्रैल को आप लोग उन ताकतों को खारिज करेंगे जो हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने और बांटने के अलावा कुछ नहीं जानतीं। मुझे भरोसा है कि आप अधिनायकवादी और तानाशाही नेतृत्व को खारिज करेंगे और एक बार फिर से कांग्रेस एवं यूडीएफ में विश्वास व्यक्त करेंगे।’’
उन्होंने केरल की जनता का आह्वान किया, ‘‘केरल में यूडीएफ को वोट देकर आप कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाएंगे। कांग्रेस ही उन विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला कर सकती है जो भारत को नष्ट कर रही हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर यूडीएफ चुनाव जीतता है तो केरल में ‘न्याय’ योजना लागू कह जाएगी जिसके तहत हर गरीब परिवार को प्रति आय निश्चित राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूडीएफ को वोट देने से केरल एक बार फिर विकास के रास्ते पर लौटेगा और अपनी अनोखी प्राकृतिक धरोहर को संजोकर रखेगा तथा ऐसा विकास होगा जो भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं को निमंत्रण नहीं देगा।Brothers & sisters of Kerala,
— Congress (@INCIndia) April 5, 2021
I am confident that you will reject the forces who know nothing other than polarising & dividing our society of so many diversities & that you will once again place your trust and confidence in Congress & UDF.
- Congress President Smt. Sonia Gandhi pic.twitter.com/ZXfBX1uvFg
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़