चुनाव में मिली हार पर बोले खड़गे, जनता ने BJP की विभाजनकारी राजनीति को दूर रखा

people-kept-away-bjps-divisive-politics-says-mallikarjun-kharge
[email protected] । Feb 13 2020 6:02PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने यह साफतौर पर दिखा दिया है कि जनता ने भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ को दूर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आत्मावलोकन कर रही है कि आखिर उनकी हार की क्या वजहें रही हैं।

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने यह साफतौर पर दिखा दिया है कि जनता ने भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ को दूर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आत्मावलोकन कर रही है कि आखिर उनकी हार की क्या वजहें रही हैं। खड़गे ने कहा, ‘‘चुनाव में हार-जीत तो आम बात है, चुनाव के लिए जो भी प्रयास जरूरी थे वे पार्टी (कांग्रेस) ने किए लेकिन हमें सफलता नहीं मिली।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर थोराट-चव्हाण में घमासान, सोनिया तक पहुंची बात

बेलागावी में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक बात तो तय है, जिन लोगों (भाजपा) को धर्म के नाम पर जीत का भरोसा था... प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों के प्रचार करने के बावजूद, जिन सिद्धांतों पर वे भरोसा करते उन्हें सफलता नहीं मिली।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस आधार पर प्रचार किया, उसे मान्यता नहीं मिली और लोगों ने उनकी विभाजनकारी राजनीति को दूर रखा।’’

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने स्वीकारा पीसी चाको और सुभाष चोपड़ा का इस्तीफा, गोहिल बने अंतरिम प्रभारी

कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा,‘‘कार्य समिति में हम चर्चा करेंगे, कमियों का आत्मावलोकन करेंगे और यह देखेंगे कि क्या बुनियादी गलतियां रह गई जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ा।’’ आठ फरवरी को हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली है। भाजपा को करारा झटका लगा है और कांग्रेस को तो एक सीट तक नहीं मिली।

इसे भी देखें: शून्य पर इसलिए अटकी Congress, पार्टी को अपनों ने ही बुरी तरह लूट लिया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़