दीवाली की तैयारियों में जनता हुई लापरवाह, मास्क पहनना भूल चुकी है जनता
भोपाल में 24 से 28 अक्टूबर के बीच 32 पॉजिटिव मिलें। 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 केस मिले थे। हालांकि गंभीर हालत किसी की भी नहीं है। पांच दिन के भीतर कोरोना की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है।
भोपाल। भोपाल में दीवाली को लेकर बाजारों में खासी भीड़ है। ऐसे में देखा जा रहा है कि न तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही और न ही सभी लोग मास्क लगाए हुए होते हैं। और इसी कारण कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। बीते 5 दिन में ही शहर में 32 नए केस मिल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:अब छुट्टी वाले दिन भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुकतान, ये रहेंगे नियम
आपको बता दें कि भोपाल में 24 से 28 अक्टूबर के बीच 32 पॉजिटिव मिलें। 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 केस मिले थे। हालांकि गंभीर हालत किसी की भी नहीं है। पांच दिन के भीतर कोरोना की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है।
वहीं भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मामले सामने आए। बीते 3 दिन की तुलना में यह आंकड़ा कम जरूर है। ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:खाद न मिलने से महिला ने सरकारी वेयरहाउस में की फांसी लगाने की कोशिश
वहीं भोपाल के CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण का खतरा रहता है, लेकिन कोरोना की गंभीरता कम हो जाती है। कई लोग संक्रमित होने के बाद भी जानकारी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग वैक्सीन लगाने को लेकर हिचकिचा रहे हैं।
अन्य न्यूज़