गरीब परिवारों के लोग चुनाव के लिए मेरे ‘स्टार प्रचारक’ हैं: जगन मोहन रेड्डी

Jagan Mohan Reddy
प्रतिरूप फोटो
ANI

रेड्डी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा विभिन्न दलों के साथ गठबंधन नहीं है, मैं अकेले चुनाव लड़ूंगा और मेरे पास गरीब परिवारों से आने वाले कई स्टार प्रचारक हैं।”

वाईएसआरसीपी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तेदेपा, जनसेना और भाजपा के बीच गठबंधन होने के बाद रविवार को कहा कि उन्होंने किसी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है और वह गरीब परिवारों के ‘स्टार’ प्रचारकों के समर्थन से अकेले चुनाव लड़ेंगे।

राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए न्याय और अन्याय के बीच कुरुक्षेत्र की लड़ाई (चुनाव) में अपनी तुलना अर्जुन से और जनता की तुलना श्रीकृष्ण से की।

रेड्डी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा विभिन्न दलों के साथ गठबंधन नहीं है, मैं अकेले चुनाव लड़ूंगा और मेरे पास गरीब परिवारों से आने वाले कई स्टार प्रचारक हैं।”

मुख्यमंत्री के अनुसार, उनके पास तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू जैसे 10 स्टार प्रचारक या कई मीडिया हाउस नहीं हैं, जो उनका समर्थन और झूठ का प्रचार कर सकें। उन्होंने तेदेपा, जनसेना और भाजपा जैसे विपक्षी दलों के गठबंधन का मजाक उड़ाया और कहा कि वे कमांडरों के समान हैं, लेकिन उनके पास कोई सेना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़