दक्षिण मुंबई में बेस्ट बस की चपेट में आने पैदल यात्री की मौत

BEST
प्रतिरूप फोटो
ANI

णुशक्ति नगर से दक्षिण मुंबई में बिजलीघर की ओर जा रही बेस्ट की बस ने उसे कुचल दिया। उन्होंने बताया कि बस चालक ज्ञानदेव जगदाले को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

दक्षिण मुंबई में बुधवार शाम बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक बस की चपेट में आने से केरल निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पिछले तीन दिनों में बेस्ट की बस से जुड़ी यह दूसरी घटना है। पुलिस ने मृतक की पहचान केरल के कासरगोड जिले के निवासी हसेनार अंदुही के रूप में की है। अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास होटल शिवाला के सामने की है, जब पहले एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने अंदुही को टक्कर मारी और उसके बाद अणुशक्ति नगर से दक्षिण मुंबई में बिजलीघर की ओर जा रही बेस्ट की बस ने उसे कुचल दिया। उन्होंने बताया कि बस चालक ज्ञानदेव जगदाले को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़