Kashmir की तीन सीटों पर PDP ने की उम्मीदवारों की घोषणा, अनंतनाग से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti
ANI
एकता । Apr 7 2024 5:56PM

महबूबा मुफ्ती और पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी। पार्टी अध्यक्ष मुफ्ती अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए कश्मीर में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं। मुफ़्ती पहले भी अनंतनाग से सांसद रह चुकी हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भी अनंतनाग सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा श्रीनगर सीट से पार्टी के युवा नेता मोहम्मद वहीद पारा और बारामूला से बयाज अहमद भट्ट चुनाव लड़ने वाले हैं।

महबूबा मुफ्ती और पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी। महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हम यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसमें हम INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।'

इसे भी पढ़ें: 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे.... पुरुलिया में Mamata Banerjee ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, भूपतिनगर घटना का भी किया जिक्र

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें दुख इस बात का है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनसे बिना किसी सलाह के अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पीडीपी के कार्यकर्ता काफी निराश हैं। यही कारण है कि हम नेशनल कॉन्फ़्रेन्स को अपनी ताकत दिखाएंगे।' मुफ़्ती ने अनंतनाग और राजौरी पुंछ के लोगों से पीडीपी को मजबूत करने की अपील भी की। इसी के साथ उन्होंने जनता से जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को लोकसभा में उठाने का अवसर देने की भी बात कही। बता दें, अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे चरण में यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़