17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे.... पुरुलिया में Mamata Banerjee ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, भूपतिनगर घटना का भी किया जिक्र

Mamata Banerjee
ANI
एकता । Apr 7 2024 4:39PM

भूपतिनगर में शनिवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा बनर्जी ने कहा, 'टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे बिना पूर्व सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। अगर रात के अंधेरे में जब सभी लोग सो रहे हों तो कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी?'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पुरुलिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। बंगाल सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

पुरुलिया में ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'रैलियां और बैठकें करें लेकिन दंगा न करें। ये (बीजेपी) ही दंगा करेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग है और ये 17 अप्रैल को दंगा करेंगे। भगवान राम आपको दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके एनआईए को राज्य में प्रवेश कराएंगे।' ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में हर घर पानी यह मोदी का गारंटी नहीं, बंगाल सरकार की गारंटी है। एनआईए रात के अंधेरे में घर पर घुसा दिया है! रामनवमी आ रहा है एक चॉकलेट बम फूटने से भी एनआईए को घुसा देगा।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Jalpaiguri Meeting । जनता ने मोदी का किया जोरदार स्वागत, संदेशखाली का मुद्दा उठाकर पीएम ने Mamata Banerjee सरकार को लिया आड़े हाथों

भूपतिनगर में शनिवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा बनर्जी ने कहा, 'टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे बिना पूर्व सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। अगर रात के अंधेरे में जब सभी लोग सो रहे हों तो कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी?' बता दें, शनिवार को पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर इलाके में एनआई की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। कुछ दिन पहले भूपतिनगर में धमाका हुआ था। जिसके आरोपों को पकड़ने के लिए एनआईए की टीम यहां पहुंची थी। लेकिन एनआईए की टीम को 100-150 लोगों ने घेर लिया और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। एनआईए की टीम के गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। आरोप है कि एनआईए की टीम की गाड़ियों पर ईंट से हमला किया गया और कांच तोड़े गए।

इसे भी पढ़ें: PM Modi भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं जबकि ‘INDIA’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहता है : Nadda

लोगों से किसी के उकसावे में न आने की अपील करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक भावनाएं भड़का सकती है। मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा-नीत सरकार पर पश्चिम बंगाल को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लिए धन से वंचित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को आवास बनाने के लिए 1.2 लाख रुपये देगी। उन्होंने कहा, 'निर्वाचन आयोग अभी हमें पैसे देने की अनुमति नहीं देगा। चुनाव के बाद हम गरीबों के घर बनाएंगे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़