ओडिशा के विकास में भाजपा की कोई दिलचस्पी नहीं: नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक महीने में चुनाव प्रचार के लिए 10 बार ओडिशा का दौरा किया।
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक महीने में ‘10बार’ चुनाव प्रचार करने के लिए ओडिशा आए लेकिन पिछले पांच साल में राज्य में लोग प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त हुए तो उन्हें एक बार भी यहां आने का समय नहीं मिला। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसकी नजर बस ओडिशा के लोगों के वोट पर है लेकिन राज्य के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी: पटनायक
पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक महीने में चुनाव प्रचार के लिए 10 बार ओडिशा का दौरा किया। लेकिन पिछले पांच साल में राज्य के लोग जब प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे थे तो उन्हें एक बार भी राज्य में आने का समय नहीं मिला। पटनायक ने इससे पहले भी भाजपा नेताओं का लगातार राज्य में आने को ‘राजनीतिक पर्यटन’ बताते हुए उनकी खिल्ली उड़ाई थी।
LIVE from #OdishaElections2019 campaign in Kendrapara. #KendraparaReShankhanada https://t.co/F4Ypqg3kLi
— Biju Janata Dal (@bjd_odisha) April 26, 2019
अन्य न्यूज़