हिंदू दोस्त की अर्थी को मुसलमानों ने दिया कंधा, राम नाम सत्य के लगाए नारे

funeral
Unsplash
निधि अविनाश । Jul 3 2022 1:23PM

पटना के इस मुस्लिम परिलार ने न केवल हिंदू रिति-रिवाज से राम नाम सत्य कहा बल्कि एक शख्स की अर्थी को कंधा भी दिया। बता दें कि जिस शख्स का निधन हुआ वह 25 सालों से इसी मुस्लिम परिवार के साथ रह रहा था। निधन होने के बाद शख्स का हिंदू-रिति-रिवाज के साथ मुस्लिम परिवार ने अंतिम संस्कार किया।

देश में जहां सामुदायिक हिंसा के कारण माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो हिंदू और मुस्लिम की एकता को बनाए रखने का काम कर रहे है। खबरों के मुताबिक पटना से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। राजा बाजार के एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू रिति-रिवाज का पालन करते हुए एक शख्स की शव यात्रा निकाली है। पटना के इस मुस्लिम परिलार ने न केवल हिंदू रिति-रिवाज से राम नाम सत्य कहा बल्कि एक शख्स की अर्थी को कंधा भी दिया। बता दें कि जिस शख्स का निधन हुआ वह 25 सालों से इसी मुस्लिम परिवार के साथ रह रहा था। निधन होने के बाद शख्स का हिंदू-रिति-रिवाज के साथ मुस्लिम परिवार ने अंतिम संस्कार किया। पटना के समनपुरा इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने अर्थी को सजाया, कंधा दिा औऱ अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट में किया।

इसे भी पढ़ें: अमरावती मर्डर को लेकर नवनीत राणा ने पुलिस आयुक्त पर उठाए सवाल, कहा- मामले को दबाने की हुई कोशिश

राजा बाजार के समनपुरा में रहने वाले मोहम्मद अरमान के परिवार ने कई सालों पहले एक हिंदू शख्स रामदेव को अपने यहां नौकरी देने के बाद परिवार के साथ ही रख लिया था। रामदेव की उम्र 75 साल थी और उनकी मौत हो गई थी। मृतक शख्स का कोई भी परिवार में नहीं थी जिसके कारण मुस्लिम परिवार ने उसके निधन पर दाह संस्कार किया। मुसलमानों ने अपने कंधे पर राम नाम सत्य बोलते हुए अर्थी को रखा और पटना के गुलबी घाट तक ले गए और फिर उसका अंतिम संस्कार किया। हिंदू शख्स के निधन पर सभी मुसलमान भाइयों ने ही मिलकर उनके लिए अर्थी सजाई और पूरे हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़