बारिश-बाढ़ से पानी-पानी हुआ पटना, गिरिराज बोले- ये प्राकृतिक आपदा नहीं, सरकार की है नाकामी

patna-giriraj-said-due-to-rain-and-flood-this-is-not-a-natural-disaster-the-government-failure
अभिनय आकाश । Oct 1 2019 2:12PM

बिहार इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है और बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। जबकि सीएम ने लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा के दौरान साहस और संयम बनाए रखने की अपील की।

बिहार में भीषण बाढ़ से पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई है। पटना शहर पानी में डूबा हुआ है और जिसको लेकर हमेशा अपने बयानों से नीतीश सरकार को घेरने वाले गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सुशासन बाबू को निशाना बनाया है। पटना के हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिराराज सिंह पूरा ठीकरा नीतीश के सिर फोड़ा है। गिरिराज ने कहा कि कहीं ना कहीं चूक तो राज्य सरकार से हुई है। पटना में पहले भी पानी आया है लेकिन ऐसी हालत कभी नहीं हुई। गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने बीते कुछ दिनों से लगातार राज्य सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में आए बाढ़ को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल दिया था। उन्होंने नीतीश पर बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था। 

इसे भी पढ़ें: बाढ़ राहत के प्रति सरकार उदासीन, तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत: मायावती

बता दें कि बिहार इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है और बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। जबकि सीएम ने लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा के दौरान साहस और संयम बनाए रखने की अपील की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़