Parliament Session 2024: संसद सत्र से पहले अचानक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के घर पहुंचे रिजिजू? जानें पूरा मामला

Rijiju reach Congress President
ANI
अंकित सिंह । Jun 17 2024 12:07PM

पिछले सप्ताह मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए रिजिजू ने कहा था कि संख्या बल के आधार पर सरकार या विपक्ष को एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि वह संसद के सुचारू कामकाज के लिए सभी तक पहुंचेंगे।

नई लोकसभा के पहले सत्र से एक सप्ताह पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। रिजिजू ने कांग्रेस प्रमुख के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर खड़गे से मुलाकात की, जिसे शिष्टाचार भेंट बताया गया। बाद में मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ मेरी सुखद शिष्टाचार मुलाकात हुई। उन्होंने मेरे साथ अपने जीवन के कई मूल्यवान अनुभव साझा किए। हम सब मिलकर देश के लिए काम करेंगे।''

इसे भी पढ़ें: महापुरुषों की प्रतिमाओं के स्थानांतरण का मुद्दा संसद सत्र में उठाएगा ‘इंडिया’ गठबंधन : Jairam Ramesh

पिछले सप्ताह मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए रिजिजू ने कहा था कि संख्या बल के आधार पर सरकार या विपक्ष को एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि वह संसद के सुचारू कामकाज के लिए सभी तक पहुंचेंगे। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा, जिसके दौरान निचले सदन के नए सदस्य शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी।

इसे भी पढ़ें: पहली बार लोकसभा के रास्ते संसद पहुँचे Bhupendra Yadav, लगातार दूसरी बार बने कैबिनेट मंत्री

सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा। सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और निचले सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। केंद्रीय बजट पेश करने के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में संसद के दोनों सदनों के फिर से बुलाने की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़