मोबाइल फोन और टीवी देखने पर माता-पिता ने बच्चों को लगाई डांट, भाई-बहन पहुंचे कोर्ट, पेरेंट्स को हो सकती है 7 साल की जेल?

mobile phones
ANI
रेनू तिवारी । Aug 2 2024 12:27PM

इंदौर (मध्य प्रदेश): युवा पीढ़ी के अति संवेदनशील स्वभाव ने माता-पिता को इंदौर की अदालत में ला खड़ा किया है। दो बच्चों ने स्क्रीन टाइम सीमित करने पर अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है!

इंदौर (मध्य प्रदेश): युवा पीढ़ी के अति संवेदनशील स्वभाव ने माता-पिता को इंदौर की अदालत में ला खड़ा किया है। दो बच्चों ने स्क्रीन टाइम सीमित करने पर अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है! मोबाइल फोन और टीवी के अत्यधिक उपयोग को लेकर माता-पिता की लगातार डांट से परेशान 21 वर्षीय लड़की अपने 8 वर्षीय भाई के साथ थाने पहुंची और अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। 

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi On ED: 'वह बेचैन हैं, जनता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती', राहुल गांधी के दावे पर BJP का पलटवार

 

आरोपों के परिणामस्वरूप 7 साल की कैद हो सकती है

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने ऐसी धाराएं भी लगाई हैं, जिसके परिणामस्वरूप 7 साल तक की सजा हो सकती है। माता-पिता के खिलाफ चालान भी पेश किया गया। बाद में माता-पिता ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालय में माता-पिता के खिलाफ शुरू हुए मुकदमे पर अंतरिम रोक लगा दी।

अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी के अनुसार हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया गया कि 25 अक्टूबर 2021 को बच्चे थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की कि माता-पिता उन्हें मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और टीवी देखने पर डांटते हैं और कभी-कभी मारपीट भी करते हैं। पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें: हिंसा प्रभावित नाइजीरिया में बम विस्फोट में 16 की मौत, दर्जनों घायल, विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

‘क्या अपने बच्चों को डांटना आम बात नहीं है’

एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों बच्चे अपनी मौसी के पास रह रहे हैं। एफआईआर दर्ज कराने से पहले माता-पिता ने कोर्ट में कई बार कहा कि बच्चों की मोबाइल और टीवी की लत से हर माता-पिता परेशान हैं। बच्चों को डांटना बहुत आम बात है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़