इंटरनेशनल सीमा के पास मिली पाकिस्तानी सुरंग, BSF ने दो हफ्ते की लंबी खोज के बाद लगाया पता
बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे चक फकीरा के सीमा चौकी इलाके में सुरंग रोधी अभियान के दौरान जवानों ने संदिग्ध सुरंग का पता लगाया। इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर थी। इस सुरंग से सीमेंट की बोरियां भी बरामद हुई थीं।
बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक संदिग्ध भूमिगत सीमा पार सुरंग का पता लगाया है। यह पाकिस्तानी सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है।सूत्रों ने कहा, “मंगलवार को बीएसएफ द्वारा चक फकीरा बॉर्डर चौकी के एओआर (एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी) में एक विशेष सुरंग जांच अभ्यास किया गया था। इस सुंरग का पता दो हफ्तों की लंबी खोज के बाद पता चला है।
A small opening found in the general area near fencing in the Samba area suspected to be a tunnel. A detailed search will be carried out early in the morning: PRO BSF Jammu pic.twitter.com/d4IlkGlV1W
— ANI (@ANI) May 4, 2022
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के वेलकम में दो समुदायों में हिंसक झड़प, 20 लोग गिरफ्तार
बता दें कि बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे चक फकीरा के सीमा चौकी इलाके में सुरंग रोधी अभियान के दौरान जवानों ने संदिग्ध सुरंग का पता लगाया। एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "आईबी से 150 मीटर की दूरी पर और सीमा की बाड़ से 50 मीटर की दूरी पर एक नई खोदी गई सुरंग का पता पाकिस्तानी चौकी चमन खुर्द (फियाज) के सामने लगाया गया, जो भारत की ओर से 900 मीटर की दूरी पर है।"उन्होंने कहा कि उद्घाटन सीमा चौकी चक फकीरा से लगभग 300 मीटर और अंतिम भारतीय गांव से 700 मीटर की दूरी पर है। इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर थी। इस सुरंग से सीमेंट की बोरियां भी बरामद हुई थीं।
अन्य न्यूज़