दिल्ली के वेलकम में दो समुदायों में हिंसक झड़प, 20 लोग गिरफ्तार

welcome
ANI
निधि अविनाश । May 5 2022 9:24AM

उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक दिल्ली के वेलकम इलाके में दो समुदायों में झड़प हुई है। जांच में पता चलता है कि इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद दो समुदायों में झड़प शुरू हो गई। दोनों समुदायों के बीच पथराव भी हुआ।

दंगों का हब बनता जा रहा दिल्ली के वेलकम में दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। बुधवार की शाम को वेलकम में पहले दो समुदायों के बीच हाथापाई हुई और फिर पथराव शुरू हो गया। मामले की खबर मिलते ही मौके पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है। उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक दिल्ली के वेलकम इलाके में दो समुदायों में झड़प हुई है। जांच में पता चलता है कि इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद दो समुदायों में झड़प शुरू हो गई। दोनों समुदायों के बीच पथराव भी हुआ।

इसे भी पढ़ें: कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि कुछ लोग देश में शांति भंग कर रहे हैं: एनसीएम प्रमुख

मौके पर पुलिस पहुंची और भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। डीसीपी के मुताबिक, "घटना में शामिल कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।20 लोगों को राउंडअप किया है और कुछ की तलाश जारी है। मामले में आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है और 108 सीआरपीसी के तहत पांबद भी किया गया है।" गौरतलब है कि दिल्ली में वेलकम से पहले जहांगीरपुरी इलाके में एक यात्रा निकाले जाने के बाद हिंसक झड़प हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़