पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन किया

pakistan-violates-ceasefire-in-poonch-of-jammu-and-kashmir
[email protected] । Mar 9 2019 11:05AM

वक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अकारण भारी गोलाबारी और हल्के हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी है।

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकि‍यों तथा गांव को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। प्रवक्ता ने बताया कि सीमापार से शाहपुर और कर्नी सेक्टर में शाम करीब छह बजे गोलीबारी शुरू हुई थी, जिसका भारतीय सेना ने मजबूत और प्रभावी जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें: पाक ने पेड़ों पर बम गिराने के लिये भारतीय वायुसेना के खिलाफ FIR की दर्ज

वक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अकारण भारी गोलाबारी और हल्के हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: ...तो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान: अश्वनी चौबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़