पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा पर की गोलाबारी,कई मकान क्षतिग्रस्त
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2020 10:48AM
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने नौशेरा और बालाकोट सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के समीप आधे दर्जन गांवों को निशाना बनाया। अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी मोर्टारों एवं निर्देशित मिसाइलों से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।
जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गयी गोलाबारी से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कई मवेशियों की मौत हो गयी। गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने नौशेरा और बालाकोट सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के समीप आधे दर्जन गांवों को निशाना बनाया। अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी मोर्टारों एवं निर्देशित मिसाइलों से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये, इसने अंतहीन दर्द दिये हैं: डीजीपी
भारी गोलाबारी में छह मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कई मवेशी भी मर गये। अधिकारियों ने बताया कि सीमा के आसपास रह रहे लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लिया क्योंकि उनके गांवों पर मोर्टार बम बरसाये गये। अधिकारियों के अनुसार फिर रात में करीब 08:45 बजे पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उनके मुताबिक भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इलाके से अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़