जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये, इसने अंतहीन दर्द दिये हैं: डीजीपी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2020 10:40AM
सिंह ने यहां पुलिस कार्गो भवन में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इस दिशा में सेना और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ अथक प्रयास कर रही है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद ने इस केन्द्रशासित प्रदेश के लोगों को अंतहीन दर्द दिये हैं और इस पर लगाम लगनी चाहिये। सिंह ने यहां पुलिस कार्गो भवन में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इस दिशा में सेना और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ अथक प्रयास कर रही है। डीजीपी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये। इसने इस खूबसूरत जगह के लोगों को अंतहीन दर्द दिये हैं।
उन्होंने सेना और सीआरपीएफ के साथ आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों को सफल बनाने के लिये विभिन्न जिलों की पुलिस और इकाइयों की प्रशंसा की। सिंह ने कहा, वे (आतंकवादी) इस जगह और यहां के लोगों को भवंर में फंसाए रखने के लिये अपने पाकिस्तानी आकाओं और एजेंसियों के इशारों पर काम कर रहे हैं। वे निर्दोष स्थानीय निवासियों और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने में शामिल सुरक्षा बलों पर लगातार हमले करते रहे हैं।DGP J&K Sh Dilbag Singh inaugurates Mess-cum-Barrack block at Police Component Srinagar & SANJY Security camp Pantha Chowk.Says terrorism must end & people of Jammu & Kashmir must benefit from dividends of peace.Impresses upon officers and Personnel to be more watchful and alert. pic.twitter.com/ifinC0ct2U
— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 10, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़