गोंडा में बस की चपेट में आने से पीएसी के कांस्टेबल की मौत

bus accident
creative common

रावत ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को जब्त कर लिया है। रावत ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।

 गोंडा जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से पीएसी के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान गोरखपुर जिले के निवासी गोरख प्रसाद (50) के रूप में हुई है, जो प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 30वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल थे।

दुर्घटना गोंडा-लखनऊ मुख्य मार्ग पर पीएसी गेट के पास हुई। प्रसाद मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रावत ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को जब्त कर लिया है। रावत ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़