आम नागरिकों पर आतंकियों का कहर, कश्मीर में बाहरी मजदूर को मारी गोली
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 21 2022 10:43PM
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में बडगाम के गोथपोरा इलाके में ताजमुल मोहिउद्दीन राठेर नाम के एक आम नागरिक को उसके घर के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम और पुलवामा जिलों में आंतकवादियों ने दो अलग अलग घटनाओं में सोमवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी और एक प्रवासी रेहड़ी वाले को जख्मी कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में बडगाम के गोथपोरा इलाके में ताजमुल मोहिउद्दीन राठेर नाम के एक आम नागरिक को उसके घर के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि राठेर को अस्पताल ने ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना पुलवामा में हुई है जहां सर्कुल रोड पर आतंकवादियों ने बिहार के रहने वाले बिसूजीत कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़