मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राहुल बोले- राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त

rahul
creative common
अभिनय आकाश । Sep 4 2022 12:51PM

कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि महंगाई के खिलाफ उठी आवाजें साथ आ रही हैं, वह गरज रही हैं। उनकी गर्जना से अन्यायी का तख्त डोलेगा, जब पूरा देश एक स्वर में महंगाई के खिलाफ बोलेगा।

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली शुरू हो गई, जिसमें समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। जैसे ही खबरें सामने आईं कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध में मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया और कहा कि अब तक किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लिया गया है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि महंगाई के खिलाफ उठी आवाजें साथ आ रही हैं, वह गरज रही हैं। उनकी गर्जना से अन्यायी का तख्त डोलेगा, जब पूरा देश एक स्वर में महंगाई के खिलाफ बोलेगा। 

इसे भी पढ़ें: जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता, जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन समारोह में बोले अमित शाह

इससे पहले दिन में पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रैली का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है और यह असंवेदनशील केंद्र सरकार के लिए एक सही संदेश है क्योंकि देश के लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि कांग्रेस के विरोध को देखते हुए मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सतर्क किया गया है। रैली में देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है। जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है। कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि आम जनता महंगाई से परेशान है। लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है। आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती। प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़