जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता, जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन समारोह में बोले अमित शाह

Amit Shah
ANI
अभिनय आकाश । Sep 4 2022 12:36PM

अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिसके साथ समाज में जेलों को देखा जाता है, उसे बदलने की जरूरत है। जेल में बंद प्रत्येक व्यक्ति स्वभाव से अपराधी नहीं होता, कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जो उनकी संलिप्तता को मजबूर करती हैं।

गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा। समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है। जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर का अनावरण करेंगे

अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिसके साथ समाज में जेलों को देखा जाता है, उसे बदलने की जरूरत है। जेल में बंद प्रत्येक व्यक्ति स्वभाव से अपराधी नहीं होता, कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जो उनकी संलिप्तता को मजबूर करती हैं। लेकिन समाज को क्रियाशील रखने के लिए यह एक आवश्यक प्रक्रिया है। जेल प्रशासन उन लोगों को फिर से शामिल करने के लिए जिम्मेदार है जो समाज में प्राकृतिक, जन्मजात, आदतन अपराधी नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़