'महाराष्ट्र में सफल नहीं होगा ऑपरेशन लोटस', संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना तो छगन भुजबल बोले- शांत हो जाएगा तूफान

Uddhav Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक को ऑपरेशन लोटस का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दबाव में यह भगदड़ मची हुई है। जबकि एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र की सियासत में एक तरह का तूफान आ गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होगा। दरअसल, विधान परिषद के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद एकनाथ शिंदे करीब 26 अन्य विधायकों के साथ सूरत के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच फ्लाइट में नवनीत राणा ने पढ़ी हनुमान चालीसा, बोलीं- उद्धव ठाकरे की उलटी गिनती शुरू 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय राउत ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक को ऑपरेशन लोटस का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दबाव में यह भगदड़ मची हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 26 विधायकों के गायब होने वाला दावा गलत है। उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे के साथ हमारी बातचीत हुई है और भी कई विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और वह वापस आना चाहते हैं।

क्या संपर्क में हैं सभी विधायक ?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने बताया कि एकनाथ शिंदे कल शाम से गुजरात गए हैं और उनके साथ विधानसभा के सदस्य भी हैं। हमने राष्ट्रवादी कांग्रेस की कोई बैठक नहीं बुलाई। हमारे कई विधायक मुंबई में ही हैं और मेरी बात उनसे लगातार हो रही है। हमारे संपर्क में सारे विधायक हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वेट एंड वॉच के मूड में भाजपा, अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष बोले- अभी तक ऐसी स्थिति नहीं 

सामान्य हो जाएगी स्थिति

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र की सियासत में एक तरह का तूफान आ गया है। यदि कोई तूफान आता है तो वह शांत भी हो जाएगा और घट भी जाएगा। आने वाले दिनों में स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़