महाराष्ट्र में वेट एंड वॉच के मूड में भाजपा, अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष बोले- अभी तक ऐसी स्थिति नहीं
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का भी बयान आ गया है। सरकार गठन के सवाल पर चंद्रकांत पाटील ने साफ तौर पर कहा है कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा और MLC चुनावों के लिए BJP को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। मिल रही जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ लगभग 25 से 30 विधायक गुजरात के एक होटल में ठहरे हुए हैं। दावा तो यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा इन विधायकों से लगातार संपर्क में है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या एक बार फिर से महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सरकार बना सकती है? हालांकि, वर्तमान परिस्थिति में देखें तो भाजपा किसी जल्दबाजी में नजर नहीं आ रही है। भाजपा गंभीरता से पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जानकारी यह भी है कि देवेंद्र फडणवीस फिलहाल दिल्ली में है और यहां आलाकमान से मुलाकात कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट पर बोले शरद पवार, ये शिवसेना का आंतरिक मामला, कोई ना कोई विकल्प निकल जाएगा
इन सबके बीच महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का भी बयान आ गया है। सरकार गठन के सवाल पर चंद्रकांत पाटील ने साफ तौर पर कहा है कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा और MLC चुनावों के लिए BJP को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। हमारी जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे और 35 विधायक जा चुके हैं। इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से राज्य सरकार अल्पमत में है। लेकिन व्यावहारिक रूप से सरकार को अल्पमत में आने में कुछ समय लगेगा। अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है जो अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करे। 18 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होगा और फिर हम इस पर गौर करेंगे।
इसे भी पढ़ें: कभी अजित पवार ने दिया था MVA को झटका और अब एकनाथ शिंदे हैं नॉट रीचेबल... संकट में उद्धव सरकार
एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों पर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। न ही एकनाथ शिंदे ने भाजपा को सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही भाजपा ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो भाजपा की ओर से और न ही एकनाथ शिंदे की ओर से सरकार गठन को लेकर कोई प्रस्ताव आया है लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
अन्य न्यूज़