'भाजपा को हरा सकती है सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस', सचिन पायलट बोले- चिंतन शिविर में पार्टी के 400 से ज्यादा नेता होंगे शामिल
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में पार्टी के 400 से अधिक नेता शामिल होंगे। इस साल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अगर कोई पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हरा सकती है तो वह कांग्रेस ही है।
नयी दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आलानेतृत्व के साथ बढ़ती नजदीकियों के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस साल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में अगर कोई पार्टी है जो भाजपा को हरा सकती है तो वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस एक व्यक्ति, एक पद के फॉर्मूले को कर सकती है लागू, चिंतन शिविर में होगा अंतिम फैसला
आपको बता दें कि उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में देशभर के 400 से ज्यादा पार्टी नेता शामिल होंगे। इस संबंध में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में पार्टी के 400 से अधिक नेता शामिल होंगे। इस साल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अगर कोई पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और भाजपा को हरा सकती है तो वह कांग्रेस ही है।
चिंतन शिविर का होगा आयोजन
कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित होगा। जिसमें देश भर के पार्टी नेता आंतरिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए समाधान सुझाएंगे। यह शिविर 13 से 15 मई तक चलेगा और इसमें पार्टी के करीब 400 शीर्ष नेताओं के शामिल होंगे, जो अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे और फिर साझा रणनीति बनाकर पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें: आम आदमी की छवि पेश करेगी कांग्रेस, राहुल समेत 50 से ज्यादा नेता ट्रेन से जाएंगे उदयपुर, चिंतन शिविर में होंगे शामिल
सचिन पायलट ने बताया कि उदयपुर में होने वाला चिंतन शिविर परिणामोन्मुखी होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हम पार्टी संगठन, गठबंधन की राजनीति में एनडीए को कैसे चुनौती दें और चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस को फिर से सक्रिय करने के विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
More than 400 party leaders will attend 'Nav Chintan Shivir' in Udaipur. Few states will go to polls to this year, & Lok Sabha polls will happen in 2024. If there's any party that can defeat NDA & BJP at the national level, then it is Congress that can do it: Sachin Pilot, Cong pic.twitter.com/uoQax1BQe8
— ANI (@ANI) May 11, 2022
अन्य न्यूज़