PM मोदी ही पुलवामा का बदला ले सकते थे, CAA ला सकते थे: दारा सिंह
उत्तरप्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि पिछड़े समुदाय से एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले का बदला लिया, पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाए और नागरिकता कानून में संशोधन किया। उन्होंने कहा कि इस बात से विपक्ष डरा हुआ है और उन्हें हटाने के लिए हल्ला मचा रहा है।
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछड़े समुदाय से एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले का बदला लिया, पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाए और नागरिकता कानून में संशोधन किया।
इसे भी पढ़ें: 2019 फ्लैशबैक: साल की वो बड़ी घटनाएं, जो बन गईं सुर्खियां
ओबीसी समुदाय के सदस्यों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के वन मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी को संवैधानिक अधिकार दिए हैं और इसीलिए विपक्ष डरा हुआ है और उन्हें हटाने के लिए हल्ला मचा रहा है।
इसे भी पढ़ें: चिदंबरम का आरोप, लोगों का ध्यान भटकाकर भाजपा ने जीता लोकसभा चुनाव
चौहान ने कहा, ‘‘आपने इसे पुलवामा (हमले) के बाद देखा। कोई भी अन्य प्रधानमंत्री ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकता था... बदला लेने का फैसला इसलिए लिया जा सका कि क्योंकि पिछड़े समुदाय के सदस्य का बेटा देश का प्रधानमंत्री है। चाहे अनुच्छेद 370 हो या नागरिकता संशोधन अधिनियम, कोई भी इस काम को नहीं कर सकता था, 56 इंच की छाती वाला कोई व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है।’’
अन्य न्यूज़