कोविड के दौर में प्रकृति की थीम पर पूरे भारत से ऑनलाइन आए प्रतिभागियों ने बनाए जीवन की जीवटता के चित्र

Online painting participants
दिनेश शुक्ल । May 9 2021 11:03PM

गौरी शिल्प केन्द्र ने प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाने हेतु आगामी बुधवार 12 मई को ऑनलाइन पुरस्कार वितरण एवं प्रतियोगिता प्रदर्शनी समारोह का आयोजन भी किया है। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का पुरस्कारों के लिए चयन विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ पैनलिस्टों द्वारा किया जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गौरी शिल्प केन्द्र द्वारा कोविड काल के दौरान लोगों के जीवन में रंग भरने के लिए रविवार को ऑल इंडिया ऑनलाइन निःशुल्क पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। गौरी शिल्प केंद्र भोपाल विगत 20 वर्षों से लोगों को कला के क्षेत्र में अपना निःशुल्क योगदान देती आ रही है। आज की प्रतियोगिता भी पूर्णतः निःशुल्क रही जिसकी थीम प्रकृति को लेकर रखी गई। गौरी शिल्प केन्द्र ने प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाने हेतु आगामी बुधवार 12 मई को ऑनलाइन पुरस्कार वितरण एवं प्रतियोगिता प्रदर्शनी समारोह का आयोजन भी किया है। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का पुरस्कारों के लिए चयन विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ पैनलिस्टों द्वारा किया जाएगा।  

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा भोपाल इकाई द्वारा एक हजार बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर माधव सेवा केंद्र जनता को समर्पित

कोविड के इस दौर में कुछ नया करने के उद्देश्य और निराशा भरे माहौल में कुछ अच्छा हो, निराशा और हताशा से दूर कुछ जिन्दगी के रंग भरने और जीवन की जीवटता के रंग कैनवास पर उतरे तो कुछ नया एहसास दे जाए ऐसी पहल की गई। जिसको लेकर गौरी शिल्प केन्द्र भोपाल, शिल्प आर्ट एकेडमी की सिनियर क्रिएटिव आर्टिस्ट शिल्पा बिजरोनिया ने ऑल इंडिया ऑनलाइन प्रतियोगिता का यह आयोजन किया। जो कि रविवार को सुबह 11 बसे से 12.30 बजे तक चला। जिसमें पूरे देश से अनेक प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा से सबको मोहित कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पाँच जिलों में प्रारंभ होंगे सर्व सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर, लगेंगे 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष रुप से जज पैनल के सदस्य भी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुल सचिव अविनाश बाजपेई, दयाल बाग विश्वविद्यालय आगरा से मल्टीमीडिया विभाग के प्रोफेसर अमित जौहरी, प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क से मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ दिनेश शुक्ल, मारवाड़ी विश्वविद्यालय राजकोट से  डॉ. प्रो. रचना चौधरी, ज्ञानगंगा इंजिनियरिंग कालेज जबलपुर से प्रोफेसर शालिनी वैश्य व ग्वालियर से वरिष्ठ आर्टिस्ट प्रीति उपस्थित रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़