भाजपा भोपाल इकाई द्वारा एक हजार बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर माधव सेवा केंद्र जनता को समर्पित

 Madhav Seva Kendra
दिनेश शुक्ल । May 9 2021 10:50PM

जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित सभी सहयोगी संगठनों कों धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय में यह माधव सेवा केंद्र वरदान सिद्ध होगा। यह कोविड़ केयर सेन्टर समाज के ताकत का प्रतीक है। जो संकट के समय सेवा करने आगे आती है।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी भोपाल इकाई द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में 1000 बिस्तर वाला माधव सेवा केन्द्र कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को निरीक्षण करने के पश्चात् प्रारंभ कराया और जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माधव सेवा केंद्र के लिए जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित सभी सहयोगी संगठनों कों धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय में यह माधव सेवा केंद्र वरदान सिद्ध होगा। यह कोविड़ केयर सेन्टर समाज के ताकत का प्रतीक है। जो संकट के समय सेवा करने आगे आती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी के आव्हान पर पूरे देश में व्यापक स्तर पर सेवा के कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल में यह सेन्टर बनाया गया है। होम आईसोलेट घर में रहने से अन्य परिवार को भी संक्रमण फैलने का डर रहता है इसलिए यह सेन्टर वरदान सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है, जल्द ही ‘मध्य प्रदेश जीतेगा, कोरोना हारेगा’। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पाँच जिलों में प्रारंभ होंगे सर्व सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर, लगेंगे 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आव्हान पर कोरोना संकट के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन अभियान -2 के माध्यम से लोगों की सेवा के लिए समाज के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। भोपाल जिला इकाई द्वारा 1000 बिस्तर वाला माधव सेवा केंद्र के लिए अनेक सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने इस काम में सहयोग दिया, जो एक सराहनीय कार्य है। श्री शर्मा ने कहा कि जिन लोगों को बहुत अधिक संक्रमण नहीं है और घर में पर्याप्त जगह नहीं है, ऐसे लोगों के लिए माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा तैयार किया गया है। प्रशासन के साथ मिलकर यहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में माधव सेवा केंद्र सार्थक सिद्ध होगा।

 

इसे भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव में हार पर रार बरकरार, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट कर पूछा बड़ा सवाल

इस अवसर पर प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, प्रदेश शासन के मंत्री अरविंद भदोरिया, विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, भगवानदास सबनानी, विधायक  रामेश्वर शर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़