दिल्ली भर में एक हजार चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए: दिल्ली सरकार

Delhi government
ANI

दिल्ली सरकार ने एकल खिड़की सुविधा के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए एक साल से भी कम समय में 1,000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित किए हैं। एक सरकारी बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है। सरकार की योजना अगले तीन साल में 18000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित करने की है।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एकल खिड़की सुविधा के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए एक साल से भी कम समय में 1,000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित किए हैं। एक सरकारी बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है। सरकार की योजना अगले तीन साल में 18000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित करने की है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य शहर भर में ईवी चार्जिंग की अवसंरचना को मजबूत करना है और पूरी दिल्ली में तीन किलोमीटर के दायरे में निजी और सार्वजनिक चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराना है।

इसे भी पढ़ें: EC के एक्शन पर जेल से संजय राउत का रिएक्शन, शिवसेना का नया चुनाव चिह्न क्रांति लाएगा

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना अगले तीन साल में 18000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित करने की है ताकि दिल्ली के लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का चयन आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि 2024 तक राष्ट्रीय राजधानी में खरीदी जाने वाली हर चार में से एक गाड़ी इलेक्ट्रिक हो। सरकार ने नवंबर 2021 में, दिल्ली में निजी और अर्ध-सार्वजनिक स्थानों में ईवी ‘चार्जर’ की स्थापना के लिए एकल खिड़की सुविधा की शुरुआत की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़