मुंबई की इमारत में आग की घटना में जख्मी एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम, मृतक संख्या सात हुई

 Mumbai building

मुंबई में ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में जख्मी हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई।

मुंबई। मुंबई में ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में जख्मी हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने डॉक्टरों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बीवाईएल नायर अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय मरीज़ को सुबह सात बजे मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बोले- भाजपा के साथ रहकर शिवसेना ने बर्बाद किए 25 साल, हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा

उन्होंने बताया कि भाटिया अस्पताल में 12 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से छह की हालत गंभीर है और शेष की स्थिति स्थिर है। अधिकारी के मुताबिक, भायखला के मसीना अस्पताल में भर्ती एक अन्य जख्मी की भी हालत नाजुक है।

इसे भी पढ़ें: अपने मौखिक स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए, अन्यथा कोरोना संक्रमण हो सकता है जानलेवा

गोवालिया टैंक स्थित भाटिया अस्पताल के सामने स्थित 20 मंज़िला ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। इस घटना में पहले छह लोगों की मौत हुई थी और 24 अन्य जख्मी हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि एक और जख्मी की मौत के बाद घायलों की संख्या 23 रह गई है जबकि मृतक संख्या सात हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़