आकाशीय बिजली गिरने से बांदा में मचा कोहराम, 1 की मौत और 7 जख्मी
[email protected] । Jul 20 2019 1:03PM
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को हल्की बूंदा-बांदी के दौरान जिले के पाराबिहारी गांव के निकट आकाशीय बिजली गिरने से फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले हरदौली गांव के निवासी इरशाद (24) की मौत हो गयी।
बांदा। जिले में शुक्रवार की शाम हल्की बूंदा-बांदी के दौरान अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात अन्य झुलस कर जख्मी हो गए। पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार शाम को हल्की बूंदा-बांदी के दौरान जिले के पाराबिहारी गांव के निकट आकाशीय बिजली गिरने से फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले हरदौली गांव के निवासी इरशाद (24) की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें: बिहार और असम में बाढ़ से 150 लोगों की मौत, 1.15 करोड़ लोग प्रभावित
पुलिस ने बताया कि अलिहा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग, बिसंडा थाना क्षेत्र के मरौली गांव में चार और बिसंडा कस्बे में एक व्यक्ति झुलस गया। पुलिस के अनुसार सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़