भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर वर्षों पुरानी मांग पूरी, 2.50 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के कार्यादेश
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र अजमेर में वर्षों पुरानी स्थानीय जिला सीमा सड़कों की मांग हुई पूर्ण, (कांकनियावास से अजमेर- सिरोहीकला, गोली से अजमेर जिला सीमा, ईंटाखोई - बान्दरसिन्दरी से रहलाना जिला सीमा तक) डामरीकरण, तिलोनिया से तोलामाल तक बनेगी नई सड़क।
राज्य की भाजपा की सरकार ने संसदीय क्षेत्र अजमेर के किशनगढ विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों की स्वीकृति को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने तीन मुख्य सड़कें, जो जिला सीमा को जोडेगी, इसके साथ ही तिलोनिया तोलामाल रोड़ की स्वीकृति को लेकर अनुशंषा की थी। इसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार की ओर से उक्त सड़कों की स्वीकृति के बाद इनके कार्यादेश जारी हो गए तथा जल्द ही किशनगढ विधानसभा क्षेत्र की इन सड़कों का निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य होगा।
सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग
कांकनियावास से जिला सीमा अजमेर - सिरोहीकला, गोली अजमेर जिला सीमा से ईंटाखोई, और बान्दरसिन्दरी से रहलाना जयपुर जिला सीमा को को जोडने को लेकर वर्षों से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। साथ ही किशनगढ और दूदू विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों ने जनसुनवाई में केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी से आग्रह कर बताया कि इस जिला सड़के के बनने से उन्हे कई किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करने से राहत मिलेगी। पिछले कई सालों से उनकी मांग को पूरा किया जाए।
सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार ने जारी किए कार्यादेश
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने उक्त तीनों जिला सीमा सड़कों की स्वीकृति करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की है, अब 2.5 करोड की लागत से इन सडकों का निर्माण कार्य हो सकेगा इस हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इनके कार्यादेश भी जारी किए जा चुके है। साथ ही 2.5 करोड की लागत से 6 किमी तिलोनिया तोलामाल सड़क भी ग्रामीणों की मांग पर स्वीकृत करा कर कार्यादेश जारी हो गए है। उक्त सड़कों के बनने से क्षेत्र में दर्जनों गांवों सहित हजारों की संख्या स्थानीय आमजन लाभान्वित होंगे।
अन्य न्यूज़