PM Modi ने राजनीतिक विमर्श की दिशा बदली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

 Jitendra Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक सुदूर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में ‘‘विकास की मजबूत आधारशिला’’ तैयार करने के बाद नए भारत के लिए एक नया विकास पथ तैयार कर रहे हैं

संभल। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति, धर्म और अन्य विभाजनकारी विषयों पर आधारित कांग्रेस के 70 वर्ष पुराने राजनीतिक विमर्श की दिशा पलट दी है और अब देश में विकास की बातें होती हैं। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक सुदूर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में ‘‘विकास की मजबूत आधारशिला’’ तैयार करने के बाद नए भारत के लिए एक नया विकास पथ तैयार कर रहे हैं, जो ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’’ के उनके मंत्र पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: India's G-20 Presidency: पुणे में अवसंरचना कार्य समूह की दो दिवसीय बैठक सोमवार से

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विकास मॉडल समावेशी है और इस नए राजनीतिक विमर्श में समाज के किसी भी वर्ग के तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़