राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मृत शिक्षक के परिजन से मिले सपाई

SP worker

मृत शिक्षक के परिजन से शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पांडेय ने फोन से बातचीत कर अपनी संवेदना प्रकट की एवं आश्वासन दिया कि समाजवादी परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा है और नौकरी के साथ-साथ उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडेय के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वैभव कुमार पाठक के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोरोना काल में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षक बिरजू कुमार गौड़ के परिवार वालों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। वैभव पाठक ने बताया कि मृत शिक्षक का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है, घर में एकमात्र कमाने वाले बिरजू कुमार गौड़ के चले जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच दशक बाद शुरू हुआ अग्निहोत्र यज्ञ

मृत शिक्षक के परिजन से शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पांडेय ने फोन से बातचीत कर अपनी संवेदना प्रकट की एवं आश्वासन दिया कि समाजवादी परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा है और नौकरी के साथ-साथ उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मृत शिक्षक के परिजनों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में वैभव पाठक के साथ  समाजवादी कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव, समाजवादी जिला सचिव, पूर्व प्रधान एवं अन्य शामिल रहें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़