Lok Sabha Elections: 29 अप्रैल को राजनाथ सिंह लखनऊ में तो स्मृति अमेठी में करेंगी नामांकन
लखनऊ लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ से 633026 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। राजनाथ सिंह ने सपा की प्रत्याशी पूनम सिन्हा पत्नी शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था, जिन्हें 285724 वोट मिले थे।
लखनऊ। कभी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की संसदीय सीट का गौरव हासिल करने वाली लखनऊ लोकसभा सीट का इस समय देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एक बार फिर से लखनऊ से जीत कर लोकसभा जाने की इच्छा पाले राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। राजनाथ नामांकन करने के लिए रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि राजनाथ सिंह नामांकन के सिलसिले में मंत्री, महापौर, विधायक, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर सुबह 10 बजे तक एकत्र होंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह भव्य पार्टी रथ पर सवार होकर विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे। वह वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेगे। इस सिलसिले में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बैठक के जरिए संदेश दिया गया, जिससे राजनाथ सिंह का नामांकन जुलूस यादगार बन सके।
लखनऊ लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ से 633026 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। राजनाथ सिंह ने सपा की प्रत्याशी पूनम सिन्हा पत्नी शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था, जिन्हें 285724 वोट मिले थे। बीजेपी को 57 फीसदी वोट मिले थे। अबकी बार समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से अपने मध्य लखनऊ विधान सभा क्षेत्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा को तो बसपा ने सरवर मलिक को मैदान में उतारा है। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 26 अप्रैल को यहां से लखनऊ पूर्व विधान सीट के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करेंगे। यह सीट पूर्वी विधान सभा के विधायक गोपाल जी टंडन की मृत्यु के बाद रिक्त हुई थी। ओपी श्रीवास्तव का नामांकन काफिला भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेगा। इस काफिले में पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक शिरकत करेंगे। ओपी को टिकट मिलने से बीजेपी के भीतर अंतर्कलह नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी से हाथ मिलकार भी पल्लवी खड़ी हैं खाली हाथ
29 अप्रैल को ही अमेठी से बीजेपी नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव के लिये पर्चा भरेंगी। 2019 के आम चुनाव में स्मृति ने यहां से राहुल गांधी को हराया था। इस बार अभी तक कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने स्मृति ईरानी को तीसरी बार मैदान में उतार दिया है और वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर अमेठी में पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। तो वहीं गठबंधन के प्रत्याशी का कुछ आता पता नहीं है। ऐसे में अमेठी जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ जनता भी कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार कर रही है। फिलहाल अटकलें लगाई जा रही हैं कि 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे। इस बीच अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में एक पोस्टर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
दरअसल, गौरीगंज कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्र के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है ‘राहुल बिन अमेठी सून’। वहीं जब इस पोस्टर को लगाने वाले नेता अवनीश मिश्र से बात की गई तो उन्होंने कहा राहुल गांधी अमेठी आएंगे और यहीं से चुनाव लड़ेंगे। इस बार अमेठी सीट से उनकी ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि जैसे माता-पिता के बिन पुत्र अधूरा रहता है, वैसे राहुल गांधी के बिना अमेठी अधूरी है। राहुल गांधी अमेठी के लिए कोई नए नहीं है। यह उनका पुराना घर है।
अन्य न्यूज़