ईद के मौके पर ममता बोलीं- आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है

mamata banerjee eid
ANI
अंकित सिंह । May 3 2022 9:54AM

ममता बनर्जी ने कहा कि आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है। हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं।

देश भर में आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर अलग-अलग राजनेता भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है। हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं। ममता बनर्जी कहा ''अच्छे दिन आएंगे...हम डरे नहीं, लड़ना जानते हैं।''

नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि पूरे मुल्क़ को ईद मुबारक हो। मुल्क़ में अमन रहे। सब इकट्ठा हुए, आपने देखा कितने लोग आए थे। कभी-कभी कुछ लोग पागल हो जाते हैं, लोगों को भटका देते हैं, वरना देश में हमेशा अमन ही रहता है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कश्मीर की कश्मीरियत बहाल है, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। चुनाव हो जाए, ताक़त लोगों के हाथ में दी जाए तो मुझे लगता है सबकुछ ठीक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश पर भड़के खेसारी लाल, पूछा- क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी?

बिहार CM नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर ईद-उल-फितर के अवसर पर आयोजित नमाज में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दो साल से कोविड के चलते लोग यहां नहीं आ पा रहे थे, खुशी है कि फिर से ईद के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में लोग आए हैं। बिहार आगे बढ़े, देश आगे बढ़े, भाईचारा रहे। बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि हम पूरे मुल्क़ के लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हैं। सब लोग भाईचारे से रहें, मुल्क़ की तरक्की के लिए दुआ करें। हमारा मुल्क़ आगे बढ़े।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़