सीएम नीतीश पर भड़के खेसारी लाल, पूछा- क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी?

khesari lal
Facebook
अंकित सिंह । May 2 2022 2:59PM

खेसारी लाल के इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन के आने लगे हैं। भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी इस विवाद में कूद चुकी हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लिखी उन्होंने लिखा है कि यह सुनकर अच्छा लग रहा है कि खेसारी जी ट्रोल करने वालों के लिए नीतीश जी से निवेदन कर रहे हैं। धरना और अनशन भी करेंगे।

भोजपुरी के सुपर स्टारों के बीच आपसी द्वंद लगातार चलता रहता है। इन सबके बीच दो ऐसे सुपरस्टार है जो पिछले कई दिनों से आपसी द्वंद के लिए सुर्खियों में हैं। एक ओर पवन सिंह हैं तो दूसरी और खेसारी लाल यादव। दोनों के बीच खटास की वजह से उनके प्रशंसक भी आमने-सामने हैं। इसी कड़ी में पवन सिंह के एक प्रशंसक ने खेसारी लाल पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। खेसारी लाल को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है। खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाला इस शख्स ने खेसारी की पत्नी और बच्चों को भी गालियां दी।

इसी शख्स के वीडियो को शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव ने एक ट्वीट भी किया है। इस स्वीट में खेसारी सीधे तौर पर बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे। अपने इस ट्वीट को उन्होंने बिहार पुलिस को भी टैग किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर मेरे परिवार के किसी सदस्य को कुछ भी होता है तो जिम्मेदार बिहार पुलिस वाले होंगे। अपने ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने लिखा कि अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो ज़िम्मेदार आप होंगे @bihar_police वालों।  ये निर्लज विडीओ बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है। बिहार के क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी?? इससे पहले खेसारी ने लिखा था कि मेरी नीतीश कुमार जी एवं बिहार पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Lock Upp Updates: जेल में एक दूसरे से भिड़े कैदी, अंजलि ने करणवीर और पायल पर लगाए संबंध बनाने के आरोप

खेसारी लाल के इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन के आने लगे हैं। भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी इस विवाद में कूद चुकी हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लिखी उन्होंने लिखा है कि यह सुनकर अच्छा लग रहा है कि खेसारी जी ट्रोल करने वालों के लिए नीतीश जी से निवेदन कर रहे हैं। धरना और अनशन भी करेंगे। यह सही में गलत है कि कोई भी आकर लड़कियों को और एक्टर को कुछ भी बोल देता है। इसके साथ ही रानी चटर्जी ने यह भी लिखा के खेसारी जी तक यह बात भी पहुंचाई जाए कि उनके जो फैंस सारी हीरोइन के पोस्ट पर आकर उन्हें गंदी गंदी गालियां देते हैं। उनके खिलाफ भी वे नीतीश जी से बात करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़