कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में कोर्ट के फैसले का उमर और महबूबा ने किया स्वागत
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘फैसले का स्वागत। घिनौने अपराधों पर राजनीति बंद करने का समय आ गया है, जहां आठ वर्षीय बच्ची को नशीले पदार्थ देकर उसके साथ बार-बारर बलात्कार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने कठुआ बालात्कार एवं हत्या मामले में अदालत के फैसले का सोमवार को स्वागत किया। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ आमीन... दोषी कानून के तहत सबसे कठोर सजा के हकदार हैं... और उन राजनीतिक नेताओं जिन्होंने आरोपियों का बचाव किया, मृतका का अपमान किया और कानून व्यवस्था को खतरा पहुंचाया, उनकी निंदा के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है।’’
इसे भी पढ़ें: देश को हिला देने वाले कठुआ कांड पर आया फैसला, 7 आरोपियों में से 6 दोषी करार
Kathua child rape and murder: India court finds six guilty https://t.co/mzblt92N9V
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 10, 2019
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘फैसले का स्वागत। घिनौने अपराधों पर राजनीति बंद करने का समय आ गया है, जहां आठ वर्षीय बच्ची को नशीले पदार्थ देकर उसके साथ बार-बारर बलात्कार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। उम्मीद है कि न्यायिक व्यवस्था में खामियों का फायदा नहीं उठाया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।’’
Brilliant thread. Instead of politicising & subsequently communalising rape, alarm bells should ring about why minor girls are being raped brutally. Odious notions of masculinity in our society that emphasises on power is the real culprit. https://t.co/vW2bewxFMg
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 10, 2019
नौकरशाह से नेता बने शाह फैसल ने भी फैसले का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की सराहना की। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रसाना इलाके में खानाबदोश समुदाय की आठ साल की एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पठानकोट अदालत ने आज मामले के सात आरोपियों में से छह को दोषी ठहराया और एक को बरी कर दिया।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के विकास कार्यों और गरीब समर्थक योजनाओं के कारण हुई जीत: जितेंद्र
अन्य न्यूज़