370 पर 5 जजों की बेंच का फैसला पलटवाएंगे उमर अब्दुल्ला, मगर कैसे? कर दिया बड़ा दावा
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अल्ला ताला का ये फैसला नहीं था। संसद का फैसला था और इसका कोई भी फैसला तब्दील हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला पांच जजों की बेंच से आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि क्या ये मुमकिन नहीं है कि सात जजों की बेंच बैठेगी और 370 के हक में दोबारा अपनी राय देंगे।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तरफ से धारा 370 को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 370 को फिर से लागू करना असंभव नहीं है। पांच जजों की बेंच का 370 के खिलाफ फैसले को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि सात जजों की बेंच 370 के पक्ष में फैसला दे देगी। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कई दिनों से कैंप करता आया हूं। अब पहले फेज का कैंपेन खत्म हुआ और दूसरे चरण का शुरू हुआ। अब इसमें तेजी आएगी। इस दौरान उमर से जब पूछा गया कि धारा 370 का वापस लौटना अमित शाह ने नामुमकिन बताया है। इस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि कोई चीज नामुमकिन नहीं है। अगर ऐसा होता तो सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार 370 के हक में फैसला किया। जब बीजेपी के पास राजीव गांधी के ऐतिहासिक कामयाबी के दौर में 2 सांसद थे। तब नामुमकिन क्यों नहीं था।
इसे भी पढ़ें: शेख रशीद की एआईपी, जमात-ए-इस्लामी किसी ओर के इशारे पर काम कर रही : Omar Abdullah
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अल्ला ताला का ये फैसला नहीं था। संसद का फैसला था और इसका कोई भी फैसला तब्दील हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला पांच जजों की बेंच से आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि क्या ये मुमकिन नहीं है कि सात जजों की बेंच बैठेगी और 370 के हक में दोबारा अपनी राय देंगे। कोई चीज नामुमकिन नहीं है। हमारा मानना है कि यह एक बहुत ही अस्थायी चरण होगा, क्योंकि जम्मू-कश्मीर को राज्य और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। अगर हमें यह स्वेच्छा से नहीं मिलता है, तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Rashid की इंजीनियरिंग दिखा रही कमाल, Jamaat के पूर्व सदस्यों और AIP का हुआ गठबंधन, Omar-Mehbooba बेचैन
अब्दुल्ला ने कहा कि हमें संसद में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से यह वादा मिला है कि जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा। हमें भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट से भी वादा मिला है। उमर ने कहा कि इसलिए जैसा कि मैंने कहा, यह विधानसभा वह विधानसभा नहीं है जिसे हम चाहते हैं, लेकिन हम जो विधानसभा चाहते हैं वह इसी विधानसभा से निकलेगी।
अन्य न्यूज़