Omar Abdullah और Mehbooba Mufti ने मतगणना के बीच लोकसभा चुनाव में हार अपनी मानी

Omar Abdullah
प्रतिरूप फोटो
creative common

मतगणना के बीच नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपनी-अपनी लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली जबकि मतगणना अभी जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बारामूला लोकसभा सीट पर जेल में बंद पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद, अब्दुल्ला से सवा लाख से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं।

श्रीनगर । नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अपनी-अपनी लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली जबकि मतगणना अभी जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बारामूला लोकसभा सीट पर जेल में बंद पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला से सवा लाख से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं। अब्दुल्ला ने एक बजकर 37 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं समझता हूं कि यह अवश्यंभावी को स्वीकार करने का वक्त है। इंजीनियर राशि को उत्तरी कश्मीर में उनकी जीत पर बधाई।’’ 

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद की है तथा लोकतंत्र में यही है जो मायने रखता है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से जेल से उनकी जल्द रिहाई हो पायेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को प्रतिनिधित्व मिल पायेगा जिसका उन्हें अधिकार है लेकिन मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद की है और लोकतंत्र में यही है जो मायने रखता है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने भी अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर अपनी हार मान ली। मुफ्ती ने एक बजकर 58 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ जनादेश का सम्मान करते हुए मैं पीडीपी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को इतनी विषम परिस्थितियों के बावजूद उनके कठिन परिश्रम एवं समर्थन को लेकर बधाई देती हूं। जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, उन्हें मेरा हार्दिक आभार। जीतना एवं हारना खेल का हिस्सा है तथा हमें अपने मार्ग से नहीं डिगा पायेगा।’’ 

नेशनल कांफ्रेंस के गुर्जर नेता मियां अल्ताफ इस सीट से 2.29 लाख मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी। अब्दुल्ला ने भी अपनी पार्टी के सहयोगियों-- आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी और मियां अल्ताफ को बधाई दी जो क्रमश: श्रीनगर एवं अनंतनाग -राजौरी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। अब्दुल्ला ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ नेशनल कांफ्रेंस के अपने सहयोगियों रुहुल्लाह मेहदी और मियां अल्ताफ साहब को हार्दिक बधाई। मुझे खेद है कि लोकसभा में मैं उनके साथ नहीं होऊंगा लेकिन मुझे यकीन है कि दोनों जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार काम करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़