Odisha: बालासोर में बकरीद के मौके पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित

balasore
ANI
अंकित सिंह । Jun 18 2024 12:52PM

कर्फ्यू 17 जून की आधी रात से 18 जून की आधी रात तक लागू है। संघर्ष तब शुरू हुआ जब लोगों के एक समूह ने सड़क पर बलि दिए गए एक जानवर के खून के विरोध में धरना दिया। बकरीद की रस्मों के तहत जानवर की बलि दी गई।

ओडिशा के बालासोर में सोमवार को बकरीद के दौरान सड़क पर जानवरों की बलि के खून को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। शहर के कई संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं। कर्फ्यू 17 जून की आधी रात से 18 जून की आधी रात तक लागू है। संघर्ष तब शुरू हुआ जब लोगों के एक समूह ने सड़क पर बलि दिए गए एक जानवर के खून के विरोध में धरना दिया। बकरीद की रस्मों के तहत जानवर की बलि दी गई।

इसे भी पढ़ें: Kanchanjunga Express accident के बाद फिर चर्चा में रेलवे का वो Kavach यंत्र, जानें कैसे करता है काम

दूसरे समूह ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर पत्थर फेंके, जिससे झड़प हुई। झड़पों में पुलिस समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कम से कम 20 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को बालासोर कलेक्टर आशीष ठाकरे से बात की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार भी शहर पहुंचे और पुलिस ने बालासोर में फ्लैग मार्च किया। 

इसे भी पढ़ें: मोहन माझी मुख्यमंत्री तो बन गए पर रहेंगे कहां? ओडिशा में CM के लिए नहीं है आधिकारिक निवास, खोज जारी

बालासोर एसपी सागरिका नाथ ने कहा कि बालासोर नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है। पुलिस ने यह भी कहा, "आपातकालीन चिकित्सा सहायता को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अपना घर नहीं छोड़ेगा या पैदल, वाहन से यात्रा नहीं करेगा।" एक पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़