Odisha: स्वास्थ्य को लेकर PM Modi के बयान पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- अफवाहें फैला रहे हैं भाजपा के लोग

Naveen Patnaik
ANI
अंकित सिंह । May 29 2024 6:07PM

पटनायक ने कहा कि भाजपा में ऐसे कई लोग हैं जो पिछले 10 वर्षों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करता हूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं और पिछले एक महीने से हमारे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहा हूं।

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बिगड़ती सेहत की जांच के लिए विशेष समिति बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बीजद प्रमुख ने पलटवार किया है। नवीन पटनायक ने कहा कि मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री ने एक सार्वजनिक बैठक में कहा है कि मेरी तबीयत खराब है और वह इस मामले की जांच कराना चाहते हैं। यदि वह मेरे स्वास्थ्य के बारे में इतना चिंतित थे तो उसे बस एक टेलीफोन उठाना था और मुझे फोन करना था और मुझसे मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना था। 

इसे भी पढ़ें: 'लूट का माल कहीं भी छिपा लें, मोदी पाई-पाई निकालेगा', Odisha में PM की हुंकार, BJD पर भी निशाना

पटनायक ने कहा कि भाजपा में ऐसे कई लोग हैं जो पिछले 10 वर्षों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करता हूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं और पिछले एक महीने से हमारे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहा हूं। एक रैली को संबोधित करते समय हाथ कांपने का वीडियो वायरल होने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कहा है कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में आती है तो वे पटनायक के बिगड़ते स्वास्थ्य की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से नवीन बाबू का हर शुभचिंतक चिंतित है। क्या इसके पीछे कोई लॉबी है? 

मोदी ने कहा कि ओडिशा में हमारी सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच करने और पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि वर्षों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो वो नवीन बाबू की तबियत की चर्चा जरूर करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Odisha: Amit Shah का बड़ा वार, बोले- पाकिस्तान से डरती है कांग्रेस, PoK पर नहीं कर सकती बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हमारी सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिरती जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़