Odisha: Amit Shah का बड़ा वार, बोले- पाकिस्तान से डरती है कांग्रेस, PoK पर नहीं कर सकती बात

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । May 28 2024 5:00PM

शाह ने कहा कि 6 चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं, मेरे पास पांच चरणों तक की रिपोर्ट है। इन पांच चरणों के मतदान में श्री नरेन्द्र मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं। छठे-सातवें में 400 पार कराना है, इसके साथ-साथ ओडिशा में भी भाजपा सरकार बनानी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में बात करने से बचती है क्योंकि वे (पार्टी नेता) पाकिस्तान से डरते हैं। ओडिशा के जाजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी कहती है कि 'पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पीओके के बारे में मत बोलो।' नवीन बाबू (ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक), राहुल बाबा (कांग्रेस नेता राहुल गांधी), मेरी बात सुनो क्योंकि मैं महाप्रभु की भूमि से यह कह रहा हूं- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे।"

इसे भी पढ़ें: '4 सीट भी पार नहीं कर पाएगी सपा', UP में बोले Amit Shah, ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने और मंदिर बनाने वालों के बीच

शाह ने कहा कि 6 चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं, मेरे पास पांच चरणों तक की रिपोर्ट है। इन पांच चरणों के मतदान में श्री नरेन्द्र मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं। छठे-सातवें में 400 पार कराना है, इसके साथ-साथ ओडिशा में भी भाजपा सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि 4 जून को नजीते आएंगे और नवीन बाबू, मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे। ओडिशा का नया मुख्यमंत्री ओडिया बोलने वाला होगा, युवा होगा, भगवान जगन्नाथ का भक्त होगा। 25 साल के बाद ओडिशा को ओडिया बोलने-लिखने वाला मुख्यमंत्री मिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में हमें 75+ सीटों का आशीर्वाद दें और यहां 'डबल इंजन' सरकार सुनिश्चित करें। ओडिशा में बीजेपी शानदार जीत दर्ज करेगी। 4 जून आएगा और नवीन बाबू अब सीएम नहीं रहेंगे, बल्कि 'एक्स सीएम' बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि ओडिशा एक ऐसे मुख्यमंत्री का हकदार है जो उड़िया हो, जो युवा हो और जो भगवान जगन्नाथ का भक्त हो। भाजपा जीतेगी और 25 साल बाद आखिरकार ओडिशा को एक उड़िया मुख्यमंत्री मिलेगा!

इसे भी पढ़ें: UP: विपक्ष पर Amit Shah का वार, बोले- 4 जून को भाजपा और NDA की विजय निश्चित, खड़गे साहब पर फूटेगा ठीकरा

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आज मैं नवीन बाबू से पूछना चाहता हूं... भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार की ओरिजनल चाबियां कहां हैं? रत्न भंडार की जांच रिपार्ट आप सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं? बीजेडी सरकार किसको बचाने का प्रयास कर रही है। आप ओडिशा में भाजपा की सरकार बना दो, एक महीने के अंदर रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट हम सार्वजनिक कर देंगे। उन्होंने कहा कि ओडिशा ने अपने स्वाभिमान के लिए सम्राट अशोक के साथ युद्ध किया था, ओडियावासी मर गए लेकिन झुके नहीं। आज नवीन बाबू, ओडिशा पर एक तमिल मुख्यमंत्री थोपने का काम कर रहे हैं। नवीन बाबू आपको तो सहन कर लिया लेकिन आपके नाम पर तमिल बाबू हम सहन नहीं करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़