ओडिशा में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 225 मामले, कुल मामले बढ़कर 3723 हुए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 13 2020 2:15PM
संक्रमण के नए मामलों में 196 मामले विभिन्न पृथक केन्द्रों से जुड़े हैं जहां अनेक राज्यों से आए लोगों को रखा गया है। इनके अलावा 29 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं। ये नए मामले 16 जिलों से सामने आए हैं। कटक जिले से 92, गंजाम से 20 और खुर्दा जिले से 19 नए मामले सामने आए हैं।
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 225 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़कर 3,723 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 196 मामले विभिन्न पृथक केन्द्रों से जुड़े हैं जहां अनेक राज्यों से आए लोगों को रखा गया है। इनके अलावा 29 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं। ये नए मामले 16 जिलों से सामने आए हैं। कटक जिले से 92, गंजाम से 20 और खुर्दा जिले से 19 नए मामले सामने आए हैं।
पुरी में सालाना रथ यात्रा की तैयारी चल रही है और वहां से 15 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा कंधारमाल से 15, जगतसिंहपुर से 13, बोलंगीर से 12, मयूरभंज से नौ, नारायणगढ़ और धेनकनाल से सात-सात, भद्रक से पांच, केन्द्रपाड़ा से चार, कालाहांडी से तीन, बालासोर से दो और अंगुल तथा सुंदरगढ़ से एक-एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के फिलहाल 1,236 मामले हैं और शुक्रवार तक 2,474 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 10 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन उनकी मौत अन्य कारणों से हुई।Odisha reports highest single-day spike with 225 coronavirus cases; total count 3,723: Officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़