नये साल पर जश्न नहीं मना सकेंगे लोग, इस बड़े राज्य की सरकार ने जारी किए नये आदेश

Odisha

ओडिशा सरकार ने होटलों और अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर मंगलवार को रोक लगा दी। सरकार का कहना है कि इस तरह से लोगों के एकत्र होने से कोविड​​-19 संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा है।

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने होटलों और अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर मंगलवार को रोक लगा दी। सरकार का कहना है कि इस तरह से लोगों के एकत्र होने से कोविड​​-19 संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा है। पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पिकनिक पर भी रोक लगा दी गई है। विशेष राहत आयुक्त ने दिसंबर के लिए नवीकृत कोविड दिशा-निर्देशों में कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर खुले में किसी भी सामुदायिक भोज की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक महीने तक चली मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया का समापन हुआ

मतौर पर लोग 31 दिसंबर और एक जनवरी को नए साल का स्वागत करने के लिए होटल, रेस्तरां, क्लब, पार्क और कन्वेंशन हॉल में बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। एक आदेश में कहा गया है कि इस तरह से लोगों के एकत्र होने पर कोविड के प्रसार का अधिक खतरा है, इसलिए नव वर्ष की पूर्व संध्या और नये साल पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

राज्य में सप्ताहांत में कोई बंद नहीं होगा और सभी शहरी क्षेत्रों में हर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़