पैगंबर पर बोलकर नुपुर शर्मा ने नहीं की कोई गलती, नीदरलैंड सांसद ने कहा- भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से मत डरो

Nupur Sharma
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 7 2022 3:27PM

डच सांसद और पार्टी फॉर फ्रीडम के अध्यक्ष गीर्ट वाइल्डर्स ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई कथित ईशनिंदा पर सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है।

खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर को लेकर दिए विवादित बयानों को लेकर जहां तमाम देशों की तरफ से निंदा की जा रही है। वहीं उनकी अपनी पार्टी बीजेपी ने न केवल नुपुर के बयान से किनारा किया बल्कि उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन अब नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर नुपुर का समर्थन किया है। डच सांसद और पार्टी फॉर फ्रीडम के अध्यक्ष गीर्ट वाइल्डर्स ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई कथित ईशनिंदा पर सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान और नुपुर शर्मा पर हुए एक्शन से नाराज है बीजेपी समर्थकों का एक वर्ग

इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को सलाह दी कि वो नुपुर शर्मा का बचाव करें। एक अन्य ट्वीट, वाइल्डर्स ने कहा कि तुष्टिकरण कभी काम नहीं करता। यह केवल चीजों को और खराब करेगा। इसलिए भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से डरो मत। आजादी के लिए खड़े हों और अपने राजनेता नूपुर शर्मा का बचाव करने में गर्व और दृढ़ रहें जिन्होंने पैगंबर मुहम्मद के बारे में सच बोला था। डच सांसद ने कहा कि भारत को इस्लामिक देशों की प्रतिक्रिया पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पैगंबर मोहम्मद के नाम पर मुझे हर दिन जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। धमकी देने से कुछ हासिल नहीं होगा। मैं सच कहना बंद नहीं करूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़